शिवपुरी में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम तालवेल में एक नव दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-16 10:52 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम तालवेल में एक नव दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महेश केवट (26) और उसकी पत्नी विनीता केवट (24) ने कल अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दोनों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। बताया जा रहा है कि दोनों का चार वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, लेकिन अब तक उनको संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ था। संभवत: इसी के चलते दोनों ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।