काबुल में हमले की तैयारी में जुटा आत्मघाती हमलावर को मार गिराया गया
काबुल में आज एक रक्तदान शिविर पर हमले की तैयारी में जुटे आत्मघाती हमलावर को मार गिराया गया
काबुल। काबुल में आज एक रक्तदान शिविर पर हमले की तैयारी में जुटे आत्मघाती हमलावर को मार गिराया गया। काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तनेकजई ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि घटना शहर-ए नॉ पार्क में सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब हमलावर चिकित्साकर्मियों के तंबू की ओर बढ़ रहा था।
स्तनेकजई ने कहा, "जैसे ही आत्मघाती हमलावर तंबू के पास पहुंचा पुलिस ने उसे पहचान लिया और उसे मार गिराया।"
जन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित शिविर में लोगों से हाल ही में काबुल आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए रक्तदान करने का आग्रह किया गया था।
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में हाल के कुछ महीनों में विद्रोहियों और हथियारबंद समूहों ने चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ बहुत से हमले किए हैं।
काबुल में इस साल कई आत्मघाती हमले हुए हैं। 30 अप्रैल को दोहरे आत्मघाती हमले में नौ पत्रकारों समेत 25 लोगों की मौत हो गई थी।