अफगानिस्तान में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला, सात लोगों की मौत
पूर्वी अफगानिस्तान में आज एक चुनाव प्रचार रैली में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हाे गई और 25 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-02 16:22 GMT
जलालाबाद। पूर्वी अफगानिस्तान में आज एक चुनाव प्रचार रैली में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हाे गई और 25 अन्य घायल हो गए।
नांगरहार प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने कामा जिले में संसदीय प्रत्याशी अब्दुल नासिर मोहम्मद की एक चुुनावी रैली में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में आगामी 20 अक्टूबर को चुनाव होने वाले है अौर संसदीय चुुनावों के लिए प्रचार कार्यक्रम जोरों पर है।