पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने ने रखा व्रत
अपने पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रख वट की पूजा अर्चना की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-17 16:41 GMT
खरोरा। अपने पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रख वट की पूजा अर्चना की इसी क्रम में ग्राम मांठ की सुहागिन महिलाओ ने भी वट सावित्री व्रत रखकर अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सोलह सृंगार कर अक्षत ,रोली ,फूल,फल,व मिठाई,के साथ वट वृक्ष की पूजा अर्चना की
। ग्राम मांठ के सुहागिन महिलायों में दुलारी वर्मा,शकुन मिश्रा,लक्ष्मी वर्मा,भारती वर्मा गजरा वर्मा,लक्ष्मी निर्मलकर,सावित्री यादव,मधु वर्मा,हीरा वर्मा,निर्मला वर्मा ,सावित्री पटेल सहित बहुत सी महिलाएं थी जो वट की पूजा विधि विधान से कर अपने पति की याशश्वी, दीर्धायु और उन्नति की कामना की।