17 नवंबर को गन्ना किसान करेंगे रोड जाम

किसान मांग कर रहे हैं कि साल 2017-18 की बकाया राशि जारी की जाए, साल 2018-19 के लिए गन्ने की दर तथा सभी गन्ना मिलों को चलाने के लिए अधिसूचना जारी की जाए;

Update: 2018-11-09 16:57 GMT

जालंधर। पंजाब के समूह गन्ना किसान संगठनों ने 17 नवंबर को रोड तथा रेल रोको प्रदर्शन करने का एलान किया है।

भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान मनजीत सिंह ने आज बताया कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों का साल 2017-18 का लगभग 450 करोड़ रुपये का बकाया जारी न करने के विरोध में 17 नवंबर को जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर स्थित दसूआ में सड़क मार्ग को रोक कर प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जरूरत हुई तो रेल मार्ग को भी अवरुद्ध किया जाएगा। प्रदर्शन में लोक भलाई वेल्फेयर सोसायटी, गन्ना संघर्ष समिति दसुआ तथा अन्य किसान संगठन हिस्सा लेंगे।

इसके अतिरिक्त गन्ने का दाम बढ़ा कर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News