अवैध कब्जे के आरोप में 10 पर मुकदमा 

जेवर के गांव नीमका में तालाब पर अवैध कब्जा किए जाने को लेकर एसडीएम ने 10 लोगों के खिलाफ  मुकदमा कायम कराया है.......;

Update: 2017-06-17 13:14 GMT


जेवर। जेवर के गांव नीमका में तालाब पर अवैध कब्जा किए जाने को लेकर एसडीएम ने 10 लोगों के खिलाफ  मुकदमा कायम कराया है। आरोपियों को पहले की तालाब से अवैध कब्जा हटाने के लिए कुछ समय दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी कब्जा नहीं हटा।

शुक्रवार की शाम गांव नीमका शाहजहांपुर निवासी जयपाल, जितेंद्र, अजीत, रामेंद्र, राकेश, भगवत, श्यौदान, महीपाल, राजकुमार व ब्रजमोहन के खिलाफ  तालाब पर अवैध कब्जा पाए जाने पर मुकदमा कायम कराया है। 
 

Tags:    

Similar News