अचानक ही बदला मौसम का मिजाज
होली का पर्व समाप्त होने के बाद अचानक ही रविवार 5 मार्च को मौसम का मिजाज बदल गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-06 16:34 GMT
खरोरा। होली का पर्व समाप्त होने के बाद अचानक ही रविवार 5 मार्च को मौसम का मिजाज बदल गया। इस दिन सुबह होने के साथ ही आसमान में बादलों का डेरा दिखाई दिया ।
इसी तरह खरोरा सहित आसपास ग्रामीण अंचलों का मौसम बना रहा। इसके साथ ही सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई सुबह के समय कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी होती रही मौसम में अचानक बदलाव के चलते बरसात के मौसम की याद आने लगी।
किसानों के अनुसार यदि अभी बारिश होती है तो गेहूं की फसल के लिए ठीक होगा क्योंकि एक बार गेहूं की फसल के लिए ठीक होगा। वहीं सब्जियों के लिए खासकर आलू के लिए नुकसानदायक है इसके अलावा अभी के पानी के बाद सब्जियों मैं कीट का प्रकोप बढ़ने की आशंका है।