हरियाणा रोडवेज बस में अचानक लगी आग,50 यात्री बाल-बाल बचे
हरियाणा के सोनीपत-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई;
चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। हादसे में हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगते ही बस चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक कर सभी यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा।
आग लगने से बस पूरी तरह जल गई।
अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाई।
एक अन्य घटना में सोनीपत जिले के गोहना बाइपास मार्ग पर दो ऑटो रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि गलत दिशा में चल रहे एक ऑटो रिक्शा ने यात्रियों से भरे दूसरे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। गलत दिशा में चल रहा ऑटो तेज गति में था।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।