कर्नाटक में जो हुआ ऐसे फैसले तानाशाही में होते हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कर्नाटक में येदुरप्पा के शपथ ग्रहण पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला;
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिवासीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। राजधानी रायपुर में राहुल गांधी ने कर्नाटक में येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses Jan Swaraj Sammelan at Raipur #बदलेगा_छत्तीसगढ़ https://t.co/mqFgqwrRIw
उन्होनें कहा कि ऐसा लोकतांत्रिक देश में पहली बार हुआ है। ऐसे फैसले तानाशाही में होते हैं। यह पाकिस्तान और अफ्रीका में हुआ था लेकिन भारत में 70 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है । कर्नाटक में जो हुआ वो संविधान पर जोरदार हमला है। कर्नाटक में एक ओर विधायक हैं और दूसरी ओर राज्यपाल।
Something like this happened for the first time in a democratic country. It happens in dictatorships. It happened in Pakistan & Africa. But this happened for the first time in 70 years in India: Congress President @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/HYoGs9DqsG
शायद ये पहली बार लोकतांत्रिक देश में हुआ है। डिक्टेटरशिप में ज़रुर होता है - पाकिस्तान में हुआ, अफ्रीका के अलग-अलग देशों में हुआ। जनरल आ जाता है और प्रेस को, कोर्ट को दबा देता है। मगर हिन्दुस्तान में 70 साल में पहली बार हुआ है।: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/ri3uJxNiCX
आम तौर से जनता न्याय के लिये सुप्रीम कोर्ट जाती है, 70 साल में पहली बार आपने देखा होगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज जनता के पास आकर कह रहे हैं कि हमें दबाया जा रहा है, हम अपना काम नहीं कर पा रहे हैं: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़
राहुल ने कहा कि प्रेस के साथ-साथ भाजपा सांसद भी प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं।
राहुल गांघी ने कहा कि 'भाजपा नहीं चाहती कि इस देश की गरीब जनता की आवाज सुनी जाए। वो महिलाओं और दलितों के हित में नहीं है।
आरएसएस और भाजपा नहीं चाहते कि इस देश की गरीब जनता की आवाज़ सुनी जाए| भाजपा और आरएसएस के लिये महिला का काम खाना बनाना है और कुछ नहीं, इनके लिये दलितों का काम सिर्फ सफाई करने का है, पढ़ने का नहीं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/tSkcrxjIji
भाजपा और आरएसएस का यही लक्ष्य है कि महिलाओं, गरीबों, किसानों की आवाज़ को दबाओ और हिन्दुस्तान का धन चंद चुने हुए लोगों को दे दो: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़
जनता न्याय के लिये सुप्रीम कोर्ट जाती है, लेकिन 70 साल में पहली बार आपने देखा होगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज जनता के पास आकर अपना पक्ष रख रहे थे, अपनी मजबूरियां बता रहे थे। उन्होनें कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सुप्रीम कोर्ट के जज जनता के पास आकर कह रहे हैं कि हमें दबाया जा रहा है, हम अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।
For the first time in history, we witnessed 4 Judges of the SC, come out to the general public asking them for support.: Congress President @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/xGMWig4OMG
राजधानी रायपुर में राजीव गांधी पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि विपक्ष के एक नेता ने कहा कि 40 साल से मैं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन भाजपा और आरएसएस के सत्ता में आने के बाद मुझे बात समझ में आयी कि कांग्रेस पार्टी किस चीज़ के खिलाफ लड़ रही है।
विपक्ष के एक नेता ने कहा कि 40 साल से मैं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन भाजपा और आरएसएस के सत्ता में आने के बाद मुझे बात समझ में आयी कि कांग्रेस पार्टी किस चीज़ के खिलाफ लड़ रही है: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/RQt2N92Apl
केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, जहां भी कांग्रेस पार्टी की सरकार होगी वहां हम पंचायती राज प्रतिनिधियों से बातचीत करके काम करेंगे।
केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, जहां भी कांग्रेस पार्टी की सरकार होगी वहां हम पंचायती राज प्रतिनिधियों से बातचीत करके काम करेंगे: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़