सज्जनगढ़ जैविक पार्क में एशियाई शेरनी महक का सफल ऑपरेशन

राजस्थान में उदयपुर सज्जनगढ़ जैविक पार्क में कल एशियाई शेरनी महक का चेरी आंख (अतिसार से तीसरा पलक)का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया और अब महक अच्छा महसूस कर रही है;

Update: 2017-09-20 11:38 GMT

जयपुर। राजस्थान में उदयपुर सज्जनगढ़ जैविक पार्क में कल एशियाई शेरनी महक का चेरी आंख (अतिसार से तीसरा पलक)का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया और अब महक अच्छा महसूस कर रही है।

पशु चिकित्सकों के अनुसार सात वर्षीय महक चेरी अांख अथवा अतिसार से तीसरी पलक से पीड़ित थी तथा उसकों कम भूख के साथ दर्द रहता था। इसलिए वह असुविधा एवं व्याकुलता महसूस कर रही थी।

सर्जरी में जयपुर चिड़ियाघर के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर के साथ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी जोधपुर डॉ. श्रवण सिंह और उदयपुर के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल थे।

सर्जरी के दौरान लिया गया नमूना द्रव्यमान को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरैली उत्तरप्रदेश को हिस्टोपैथोलजिकल परीक्षा के लिए भेजा गया है।
विस्तृत जांच के लिए रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए है।

शेरनी गहन देखभाल के तहत रखी गई है और आशा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। नेत्र शल्य प्रक्रियाओं के दौरान आवश्यक नशीली दवाओं के साथ-साथ दवाएं भी दी गई थीं। सर्जिकल प्रक्रिया में करीब 90 मिनट का समय लगा।
 

Tags:    

Similar News