असम पुलिस को सफलता, दो पशु तस्कर गिरफ्तार
असम पुलिस ने बुधवार को गुवाहाटी के पास पशु तस्करी की एक कोशिश को विफल कर दिया और दो पशु तस्करों को दबोच लिया
By : एजेंसी
Update: 2022-10-06 09:38 GMT
गुवाहाटी। असम पुलिस ने बुधवार को गुवाहाटी के पास पशु तस्करी की एक कोशिश को विफल कर दिया और दो पशु तस्करों को दबोच लिया। गुवाहाटी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए।
पुलिस की एक टीम ने जोराबत इलाके में एक ट्रक को रोका, जो मोरीगांव जिले से गुवाहाटी की ओर जा रहा था। जिसमें मवेशी ले जाए जा रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि मवेशियों की तस्करी मेघालय के बिरनीहाट से मोरीगांव होते हुए गुवाहाटी की जा रही थी। पकड़ी गई गाड़ी से लगभग 14 मवेशियों को बचाया गया, जबकि दो तस्कर- लादेन अली और मोहिदुल अली को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्कर मोरीगांव जिले के रहने वाले हैं।