बिहार में ट्रक की चपेट में आने से दारोगा घायल

बिहार में रोहतास जिले के सीढ़ी थाना क्षेत्र के कोनार गांव के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से दारोगा घायल हो गया।;

Update: 2018-06-01 12:20 GMT

सासाराम । बिहार में रोहतास जिले के सीढ़ी थाना क्षेत्र के कोनार गांव के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से दारोगा घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सीढ़ी थाना में पदस्थापित दारोगा नरेन्द्र कुमार सिंह कार से सासाराम जा रहे थे तभी कोनार गांव के निकट सासाराम-बक्सर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घायल दारोगा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें बनारस भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News