मेट्रो के सामने कूदकर सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर आज एक सब इंस्पेक्टर ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-01 23:23 GMT
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर आज एक सब इंस्पेक्टर ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) पंकज सिंह ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक सब इंस्पेक्टर ने खुदकुशी मेट्रो के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।
सब इंस्पेक्टर की पहचान हंसराम बराला (53) के रूप में हुई है। वह इन दिनों दिल्ली पुलिस के सुरक्षा इकाई में तैनात था।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है- 'बीमारी से परेशान हो गया हूं, इसलिए जान दे रहा हूं।
' पुलिस मामले की जांच की जा रही है।