विद्यालय के स्थापना दिवस पर हवन-पूजन के साथ विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

समसारा विद्यालय ने अपना चैदहवां स्थापना दिवस मनाया और साथ ही स्कॉलर्स डे का भी आयोजन किया;

Update: 2023-04-11 03:42 GMT

ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय ने अपना चैदहवां स्थापना दिवस मनाया और साथ ही स्कॉलर्स डे का भी आयोजन किया। समारोह में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के प्रथम स्थान पर आए विद्यार्थियों के अभिभावक भी शामिल हुए।

 

इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समूह गीत के साथ हुई। इस समारोह में अभिभावकों व कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने हवन समारोह में भाग लिया जिसके पश्चात कक्षा में प्रथम आए विद्यार्थियों को बुक सेट और स्कॉलरशिप के सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई दी और ऐसे ही जीवन में सफल होने की कामना की।

Full View

Tags:    

Similar News