विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्ठछता जागरूकता रैली

 नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा केन्द्र प्रवर्तित स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी रायपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने निरंतर सभी वार्डो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है;

Update: 2017-07-27 15:07 GMT

रायपुर।  नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा केन्द्र प्रवर्तित स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी रायपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने निरंतर सभी वार्डो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस कडी में नगर निगम जोन 4 के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 55 के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला  के विद्यार्थियो ने आज शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, वार्डवासियों के साथ मिलकर नगर निगम जोन 4 एवं स्वच्छ भारत मिषन से संबंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में जागरूकता रैली निकाली। रैली में विद्यार्थियों ने नागरिको से खुले में शौच में नहीं जाने का आव्हान नगर निगम रायपुर की ओर से किया।

 शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड की टिकरापारा बस्ती से प्रारंभ हुई जनजागरूकता रैली में नवीन प्राथमिक शाला के बच्चो ने मितानिनों, आगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं निगम जोन 4 के अधिकारियों के साथ वार्ड का भ्रमण कर लोगो को स्वच्छ भारत मिषन के तहत स्वच्छता रैली प्रेरित करते हुए खुले में शौच नहीं करने का आहवाहन किया। स्कूली बच्चों ने नागरिको को खुले में शौच करने से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता रैली में जागरूकता लाने नारे लगाते हुए स्वच्छता से संबंधित स्लोगन के माध्यम से नागरिको को स्वच्छ एवं सुन्दर रायपुर शहर का सकारात्मक संदेश दिया। 

 इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि सभी घरों में सर्वे करके जिन घरों में शौचालय नहीं बने है वहां शीघ्र शौचालय निर्माण का कार्य स्वच्छ भारत मिषन के तहत करवाया जाना सुनिष्चित करवाया जाये। जागरूकता रैली में जोन 4 कमिशनर राकेश गुप्ता, नगर निगम के स्वच्छता मॉनिटर हरेन्द्र कुमार साहू, जोन कार्यपालन अभियंता सुभाष चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी तरूण ठाकुर, जोन स्वच्छता निरीक्षक आत्मानंद, जोन सहायक अभियंता राजेश सिंह ठाकुर, स्वच्छ भारत मिशन के अभियंता विकास साहू, लाल महेन्द्र सिंह, सुप्रेरणा अग्रवाल सहित बंच आफ फूल्स के प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही। 

Tags:    

Similar News