जलीकट्टू के लिए छात्रों और युवाओं का आंदोलन जारी

जलीकट्टू  (सांडों को वश में करने का खेल) पर प्रतिबंध हटाने और पेटा पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर यहां एएफटी मैदान पर छात्रों और युवाओं का आंदोलन जारी है।;

Update: 2017-01-21 13:26 GMT

पुड्डुचेरी। जलीकट्टू  (सांडों को वश में करने का खेल) पर प्रतिबंध हटाने और पेटा पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर यहां एएफटी मैदान पर छात्रों और युवाओं का आंदोलन जारी है। कल रात यहां हुई भारी बारिश के कारण दो बसें लाई गयी और प्रदर्शनकारियों ने उन बसों में शरण ली।

बड़ी संख्या में छात्र,युवा और आम लोग मैदान से बारिश का पानी हटाने के काम में जुट गये है ताकि वे अपना आंदोलन फिर शुरू कर सके। छात्रों का कहना है कि वे जल्लीकट्टू पर कोई स्थाई समाधान निकलने तक अपना आंदोलन जारी रखेगे। इस बीच मछुआरा गांवों के मछुआरों ने यहां बीच रोड पर आंदोलन किया और जल्लीकट्टू से तत्काल प्रतिबंध हटाने की मांग की।
 

Tags:    

Similar News