सिंगापुर से शैक्षिक भ्रमण कर प्रबंधन के छात्र लौटे
एक्यूरेट संस्थान के पीजीडीएम कोर्स के छात्र सात दिवसीय यात्रा कर वापस कॉलेज लौट आए हैं, छात्रों ने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एवं फाइनेंस में आयोजित मैनेजमेंट आयोजन में भागीदारी की;
ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट संस्थान के पीजीडीएम कोर्स के छात्र सात दिवसीय यात्रा कर वापस कॉलेज लौट आए हैं, छात्रों ने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एवं फाइनेंस में आयोजित मैनेजमेंट आयोजन में भागीदारी की। अपने प्रबंधन क्षेत्र में अंतरराष्टï्रीय शोध के लिए सभी छात्रों ने सामूहिक रूप से शिक्षा ग्रहण की।
इसके लिए लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एवं फाइनेंस ने एक्यूरेट छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया। यात्रा में मैनेजमेंट छात्रों ने दूसरे देशों से आये मैनेजमेंट छात्रों के साथ स्पर्धा की और भारत का नाम विश्व में उजागर किया। संस्थान के छात्रों ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र की जानकारी के लिए विश्व भर में प्रसिद्घ ऑटोसिटी का दौरा किया।
ऑटो सिटी में पूरे विश्व की नवीनतम एवं व्यापारिक रूप से प्रचलित गाड़ियों के बारे में जानकारियां इकठ्ठा की जिसका प्रयोग छात्र अपने पाठ्यक्रम में करेंगे।
छात्रों ने अपनी यात्रा में सिंगापुर के आकर्षण का केंद्र कहे जाने वाले यूनिवर्सल स्टूडियो का दौरा किया। देश विदेश में मनोरंजन एवं मीडिया के लिए होने वाली फिल्स की शूटिंग के लिए यह अपने दार्शनिक एवं लुभावने दृश्यों के लिए प्रसिद्द है। यहां छात्रों ने आधुनिक चलचित्र सामग्री एवं फिल्म शूटिंग में प्रयुक्त होने वाली विशेष तकनिकी का अवलोकन किया एवं अपनी जानकारी में वृद्धि की।
संस्थान से छात्रों के साथ मार्गदर्शन एवं उनका उत्साहवर्धन के लिए आये डॉ. संदीप शर्मा ने छात्रों के उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रेरित किया।