रोजगार मेले के पहले दिन विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा
नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में 2 दिन के रोजगार मेले के आयोजन की शुरुआत 23 फरवरी से हुई;
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में 2 दिन के रोजगार मेले के आयोजन की शुरुआत 23 फरवरी से हुई। इस रोजगार मेले के पहले दिन मैनेजमेंट, आईटी, फार्मा, लॉ, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बंधित करीब 30 कंपनियों ने भाग लिया।
इसमें एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के अलावा देश के अन्य संस्थानों एवं विश्वविद्यालय में अध्यनरत विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कम्पनिया जैसे दवाइंडिया, एनसीआर लॉफर्म, एयरइंडिया, जस्टडायल, हिंदुस्तान वैलनेस, एल्गोसाइरस, पेटम, पॉलिसी बाजार आदि कंपनियों ने 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए के पैकेज पर विद्यार्थियों का चयन किया।
रोजगार मेले के पहले दिन करीब 2500 छात्रों ने पंजीकरण एवं भाग लिया, जिसमें से करीब 290 छात्रों का चयन एवं अगले दौर के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया। इस प्रकार 24 फरवरी को भी एमएनसी कम्पनियां इस रोजगार मेले में भाग लेगी।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल एवं महानिदेशक डॉ.टी.दुहन ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।