छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक

रविवार को यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2022 अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं यातायात पुलिस द्वारा मार्डन पब्लिक स्कूल यमुनापुरम बुलन्दशहर के छात्र/छात्राओं को यातायत नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पम्पलेट वितरित किये गये;

Update: 2022-11-14 04:18 GMT

बुलंदशहर। रविवार को यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2022 अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं यातायात पुलिस द्वारा मार्डन पब्लिक स्कूल यमुनापुरम बुलन्दशहर के छात्र/छात्राओं को यातायत नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पम्पलेट वितरित किये गये।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं यातायात उ.नि. श्री विजयपाल सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ छात्र/छात्राओं को बताया गया कि वह यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, अवयस्क वाहन न चलायें।

सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करें, रोड पर सदैव बायीं तरफ चले तथा छात्र/छात्राओं से अपील की गयी कि वे सुरक्षित वाहन चलाने हेतु अपने परिवारजनो एवं आस-पास के लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करें तथा पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बच्चो को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य़ की कामना भी की, उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर को यातायात जागरुकता माह के रुप में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन मानस को यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करना व वाहन दुर्घनाओं मे कमी लाना है , इस पूरे माह की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसमें पुलिस द्वारा अलग-अलग स्कूल/कालेजों में जाकर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को जागरुक किया किया जा रहा हैं।

Full View

Tags:    

Similar News