दीक्षांत समारोह में डिग्री पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

आईआईएमटी कॉलेज समूह में दीक्षांत समारोह  का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के 12 टॉपर्स  एवं 545 अन्य छात्रों को डिग्री प्रदान की गई;

Update: 2018-03-25 15:35 GMT

ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज समूह में दीक्षांत समारोह  का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के 12 टॉपर्स  एवं 545 अन्य छात्रों को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्नीपक, फार्मेसी एवं पीजीडीएम के विद्यार्थी सामिल थे। इस मौके यूपीटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर आरके. खण्डाल एवं एमटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एस. के. काक शामिल हुए।

प्रो. खंडाल ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पूरे जीवन एक ही काम किया और वह है आध्याोत्म  या रिसर्च। इसलिए हमारा मस्तिष्क बचपन से ही विकसित होता है। यही कारण है कि जहां भी बुद्धि या मस्तिष्क की बात होती है भारत अग्रिम पंक्तिण में खड़ा होता है। एमटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एस के काक ने कहा कि हमें अपनी तकनीकी समस्या  के समाधान के लिए दूसरे देशों पर निर्भर न रहकर खुद समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंूने कहा कि हर एक क्षण महत्वदपूर्ण है जो निकल जाने के बाद दोबारा नहीं आएगा इसलिए हर एक क्षण को ध्यासन से जिओ। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल  ने कहा कि दीक्षांत समारोह अवसर किसी भी छात्र की जिंदगी का अहम दिन होता है और इस दिन की सभी यादों को वो जीवन भर के लिए संजो कर रख लेता है। पॉलिटेक्नि क के निदेशक उमेश कुमार, एवं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ. मलिकार्जुन बी. पी. आईएमटी कॉलेज समूह के ए.डीन डॉ. एस एन मिश्रा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वकपूर्ण भूमिका निभाई। 

Full View

Tags:    

Similar News