जोनल टेक्निकल फेस्ट में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

 एनआईईटी संस्थान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के सहयोग से तीन दिवसीय जोनल स्तर पर टेक्निकल, लिटरेरी तथा मैनेजमेंट फेस्ट- 2018 के दूसरे दिन चार प्रतियोगिताओं के फाइनल आयोजित हुए;

Update: 2018-03-24 13:45 GMT

ग्रेटर नोएडा।  एनआईईटी संस्थान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के सहयोग से तीन दिवसीय जोनल स्तर पर टेक्निकल, लिटरेरी तथा मैनेजमेंट फेस्ट- 2018 के दूसरे दिन चार प्रतियोगिताओं के फाइनल आयोजित हुए।

इन प्रतियोगिताओं में टेक्निकल पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता स्काइलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी की निधि वर्मा और आलोक मिश्रा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, एनआईईटी ग्रेटर नोएडा की टीम दिग्विजय सिंह और सताक्षी पांडेय दूसरे स्थान पर रही, तीसरे स्थान पर जीएल. बजाज ग्रेटर नोएडा की लवली वार्ष्णेय और हिमांशु सिंघल की टीम रही।

अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी के शांतनु राज ने बाजी मारी, एनआईईटी की वंशिका सिंह दूसरे स्थान पर रही, तृतीय स्थान जीएनआईओटी के सारांश रहे। सिविल इंजीनीयर्स की विशेष प्रतियोगिता ब्रृजकृति में एनआईईटी के प्रकाश मिश्रा व रोहित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीएल बजाज के प्रगति सिंघल व नेहा राय की टीम दूसरे स्थान पर रही,  आईआईएमटी की वैष्णवी गुप्ता और उत्कर्ष सिंह की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं रोबो रेस प्रतियोगिता में आईईसी कॉलेज के कृष्णा मोहन सिंह प्रथम स्थान पर रहे, जेएसएस नोएडा के कपिल गेरा और अनुज जैन की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,  तथा एनआईईटी के गौरव मल्लिक, कुमार मेहुल भूषण, धृतिमान गरोई, व हिमांशु यादव की टीम तृतीया स्थान पर रही। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और निर्णायक मंडलों के लिए मूल्यांकन बेहद कठिन रहा, विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News