विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
गलगोटिया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय चैरिटेबल ब्लड सेंटर, नोएडा और स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनएसएस और लॉइन्स-क्लब भवानी मेरठ के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय चैरिटेबल ब्लड सेंटर, नोएडा और स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनएसएस और लॉइन्स-क्लब भवानी मेरठ के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. के. मल्लिकार्जुन बाबू, संजय कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वस्थ्य संगठन और परथोन-इंडियन रेड क्रोस सोसायटी, तरूण खुराना अध्यक्ष लाइनस क्लब, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. मुनीष सभरवाल (डीन, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), चेयरपर्सन विपिन कुमार शर्मा, प्रो. सुभाषशनी डीन एसओएन, प्रो. ए. राम पांडे डीन और विभागाध्यक्ष जनसंचार विभाग तथा एनसीसी, एनएसएस समन्वयक डा. अरविंद कुमार एनएसएस, एनसीसी, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ.. सुमित सिंह डाड। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, कपिल राजपूत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. अजय शंकर एससीएसई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। सायं तक चले रक्तदान शिविर में 251 यूनिट रक्तदान हुआ।