इटावा में बदमाशों की गोली मारने से छात्र  घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में बदमाशों की गोली से गंभीर रूप से घायल एमबीबीएस छात्र को उपचार के लिये गुड़गांव रेफर कर दिया गया;

Update: 2018-10-26 14:21 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बदमाशों की गोली से गंभीर रूप से घायल एमबीबीएस छात्र को उपचार के लिये गुड़गांव रेफर कर दिया गया है। 

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गत बुधवार की शाम को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस छात्र विपिन यादव की बदमाशों ने गोली मारकर के घायल कर दिया था। बदमाश उसकी मोटरसाइकिल, रूपये , मोबाइल तथा अन्य सामन लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले को लेकर के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस छात्रों ने मेडिकल सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी। मरीजों को बाहर कर दिया। नए मरीजों की भर्ती पर भी रोक लगा दी। उन्होने बताया छात्र को बेहतर उपचार के लिये सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डाक्टरों की निगरानी में गुडगांव स्थिति मेदांता अस्पताल भेज दिया गया है।

इस बीच प्रदर्शन कर रहे छात्रों से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की। आरोपी अभी पकड़े नही गये है। पुलिस कई लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफतार कर लिया जायेगा। पुलिस जांच कर रही है। 
 

Tags:    

Similar News