वाराणसी में छात्र की गला घोंटकर हत्या
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक संविदा कर्मचारी के पुत्र की शुक्रवार को गला घोंट कर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-28 14:08 GMT
वाराणसी । उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक संविदा कर्मचारी के पुत्र की शुक्रवार को गला घोंट कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीरगोवर्धन गांव में 12वीं कक्षा के छात्र अमित यादव (18) की साइकिल के ट्यूब से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। वह एंग्लो बंगाली स्कूल पढ़ता था।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के एक युवक ने कुछ दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस आधार पर पुलिस संबंधित लोगों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल एवं घटना स्थल के पास उपलब्ध सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।