छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिहार में गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। ;

Update: 2019-09-03 11:33 GMT

गोपालगंज । बिहार में गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि घाट बनौरा गांव निवासी धनु पांडेय (16) कोचिंग जा रहा था तभी उसी के गांव का रहने वाला पवन पांडेय ने उसकी गोली मारकी हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पवन को पकड़ लिया और उसकी पिटायी की । सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को ग्रामीणों से मुक्त कराकर थाने ले आयी। 

सूत्रों ने बताया कि पवन को थाना में लाते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया। ग्रामीण आरोपी को सौंपने की मांग कर रहे हैं। आसपास के थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है। पुलिस लोगों को समझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। उग्र ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए भी ले जाने नहीं दे रहे हैं ।

Full View

Tags:    

Similar News