बिहार में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के पठानपुरा इलाके में कल देर रात एक छात्र ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-05-21 13:16 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के पठानपुरा इलाके में कल देर रात एक छात्र ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

कहलगांव के पुलिस उपाधीक्षक दिलनवाज अहमद ने आज यहां बताया कि स्थानीय स्कूल का छात्र सुमन कुमार (15) के नाम पर उनके सहपाठियों के द्वारा फर्जी अकाउंट बनाकर अन्य लोगों को आपत्तिजनक संदेश भेजने से वह कई दिनो से परेशान था। इसी से तंग होकर सुमन ने अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता शंभू मंडल अपने पुत्र के स्कूल में ही बस चालक के रुप में कार्यरत हैं। मृतक की मां इंदू देवी ने स्कूल के प्राचार्य और अन्य छह छात्रों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News