छात्रा ने चलाई बुलेट, तो दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
जारचा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा का बुलेट बाइक चलाना वहां के दबंग युवकों को नागवार गुजर रहा;
ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा का बुलेट बाइक चलाना वहां के दबंग युवकों को नागवार गुजर रहा है। छात्रा जब बाइक लेकर गांव की गलियों में निकलती है, तो वहां के कुछ दबंग युवक बाइक न चलानें को कह रहे है। ऐसा नहीं करने पर छात्रा को जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं। बीते 31 अगस्त को गांव के ही दो युवकों ने छात्रा के पिता से कहा की अगर तेरी लड़की बुलेट चलाएगी तो तुझे और तेरी लड़की दोनों को जान से मार देंगें। इसके बाद युवकों ने पिता के सामने फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पीड़ित पिता ने इस मामले में दो लोगों के खिलॉफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मिलक खटाना गांव के रहने वाले सुनील मावी की दशवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को बुलेट बाइक चलाने का शौक है। इसलिए सुनील ने बेटी को बुलेट बाइक लेकर दे दी। आरोप है की गांव के ही कुछ लोगों को लड़की के द्वारा बाइक चलाना नागवार गुजर रहा है।
जब लड़की गांव में बाइक लेकर निकलती है, तो कुछ दबंग लोग उसे बाइक चलाने से रोक रहे है। आरोप है कि बीते 31 अगस्त को गांव के रहने वाले सचिन तथा कुल्लू नाम के दो दबंग युवकों ने सुनील के घर में घुस कर धमकी देकर कहा कि अगर तेरी लड़की बुलेट चालाएगी तो तुझे और लड़की दोनों को जान से मार देंगें। इस सुनील ने युवकों से पूछा की लड़की से अगर बाइक चलाते समय को कोई गलती हुई है।
तो उसे मैं समझा दुंगा। इसके बाद दोनों युवकों ने पीेड़त के साथ मारपीट किया और कई राउडं फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित सुनील मावी ने जारचा कोतवाली में सचिन व कुल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।