सेल्फी लेने के चक्कर में छात्र की डूबकर मौत

झारखंड के कोडरमा जिले में तिलैया आउट पोस्ट (ओपी) तिलैया डैम में सेल्फी लेने के चक्कर में आज एक छात्र की डूबकर मौत हो गई

Update: 2019-07-15 23:15 GMT

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले में तिलैया आउट पोस्ट (ओपी) तिलैया डैम में सेल्फी लेने के चक्कर में आज एक छात्र की डूबकर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसी ओपी क्षेत्र के भादोडीह निवासी सुनील सिंह के पुत्र गौरव कुमार गौतम उर्फ छोटू अपने दो अन्य दोस्त सूरज कुमार और प्रिंस कुमार के साथ तिलैया डैम घूमने के लिए गया था। सभी नहाने के क्रम में फोटो खिंचवाने लगे। इसी दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में गौरव कुमार पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

इसके बाद उनके शोर मचाने पर स्थानीय मछुआरो ने गौरव को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद गौरव के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News