बिहार में स्कूली बस की चपेट में आने से छात्र की मृत्यु
बिहार में बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में आज सुबह स्कूली बस की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-27 14:38 GMT
बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में आज सुबह स्कूली बस की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा कि दुल्लहपुर निवासी अनिल सिंह का दस वर्षीय पुत्र शिवम सिंह साइकिल से स्कूल जा रहा था तभी उसके स्कूल की बस ने सिमरी-राजपुर मार्ग पर तीखे मोड़ के पास उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में शिवम की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया।