परीक्षा केंद्र पर छात्र ने कॉपी की जगह पेपर किया जमा
मध्यप्रदेश के भिंड में बारहवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान नयागांव के परीक्षा केंद्र पर एक छात्र कॉपी की जगह पेपर जमा कर गया।;
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में बारहवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान नयागांव के परीक्षा केंद्र पर एक छात्र कापी की जगह पेपर जमा कर गया। हालांकि जब बखेडा खडा हुआ तब संबंधित परीक्षार्थी को तलाशकर कापी तो जमा करा ली गई है, लेकिन इस मामले में तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल नयागांव के हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी हिमांशु जैन निवासी ऊमरी कापी के जगह पर्यवेक्षकों के हाथ पेपर थमा गया। पर्यवेक्षक तब सकते में आए जब उन्होंने कापियों की गिनती की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परीक्षार्थी पेपर जमाकर अपने घर की ओर रवाना हो गया। कापी की जगह पेपर जमा होने पर सकते में आए पर्यवेक्षकों ने इसकी सूचना केंद्राध्यक्ष की दी।
केंद्राध्यक्ष ने पुलिस को सूचित किया तब पुलिस ने परीक्षार्थी को पकड़कर कॉपी बरामद की। परीक्षा केंद्र पर इस प्रकार की लापरवाही की जानकारी लगने पर जिला पंचायत की सीईओ सपना निगम ने इस मामले में अध्यापक पिंकी रायपुरिया, नयागांव में सहायक अध्यापक अनीता भदौरिया और विजपुरी में सहायक शिक्षक कमलेश परिहार पर निलंबन की कार्रवाई की। जिला शिक्षा अधिकारी बीएस सिकरवार ने बताया नयागांव में केंद्राध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।