स्कूल बस के नीचे आने से छात्र की मौत

बस चालक की छात्र पर नजर नहीं पड़ी और उसने जैसे ही बस चलाई तो नकुल टायर के नीचे आ गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2018-12-15 20:14 GMT

सोनीपत। हरियाणा के साेनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के बुटाना गांव में आज एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय छात्र नकुल की स्कूल बस से कुचले जाने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब नकुल स्कूल से छुट्टी के बाद लौटते समय बस से उतर कर घर की ओर जाने के लिये बस के ठीक आगे से निकल रहा था। बस चालक की उस पर नजर नहीं पड़ी और उसने जैसे ही बस चलाई तो नकुल टायर के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News