धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी : पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी;

Update: 2017-04-12 16:06 GMT

भुवनेश्वर।  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटनायक ने हिंसा से प्रभावित भद्रक कस्बे का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उन इलाकों का भी दौरा किया, जहां सोशल मीडिया पर हिंदू देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के बाद हिंसा की घटनाएं घटी थीं।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, हमारी सरकार धर्म के नाम पर विवाद तथा हिंसा फैलाने वाले विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी।"

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा में नुकसान उठाने वालों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।उन्होंने जिला प्रशासन से नुकसान का तीन दिनों के अंदर आकलन करने और प्रभावित दुकानदारों को राहत पहुंचाने के लिए जल्द ही वेंडिंग जोन खोलने के लिए कहा।

इस बीच, शहर में इंटरनेट तथा बस सेवाएं बहाल कर दी गईं और शहर के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। कस्बे के शैक्षणिक संस्थान तथा अन्य प्रतिष्ठान फिर से खुल गए हैं। जिला प्रशासन ने सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक नौ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी है।

ओडिशा पुलिस अपराध शाखा के साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर अफवाह तथा आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार करने वाले लोगों की पहचान कर ली है और पांच लोगों से पूछताछ की है। सोशल मीडिया पर अफवाहों व आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार के बाद ही कस्बे में हिंसा की घटनाएं घटी थीं। अपराध शाखा के महानिदेशक बी.के.शर्मा ने कहा कि पांचों लोग भद्रक जिले के निवासी हैं।
 

Tags:    

Similar News