तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा मॉब लिंचिंग नहीं रोकने वाला बहादुर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को मॉब लिंचिंग पर दिए गए बयान पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज तंज कसा;

Update: 2019-01-22 13:36 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को मॉब लिंचिंग पर दिए गए बयान पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज तंज कसा। 

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मॉब लिंचिंग पर बोले मुख्यमंत्री - 'मॉब में हिंसा करने वाला कायर होता है।' मॉब लिंचिंग व हिंसा नहीं रोक सकने वाला शासक एवं 11 करोड़ लोगों के जनादेश के साथ हिंसा करने वाला बहादुर होता है। जय हो।" 

मॉब लिंचिंग पर बोले सीएम नीतीश कुमार.. मॉब में हिंसा करने वाला कायर होता है।

और मॉब लिंचिंग व हिंसा नहीं रोक सकने वाला शासक एवं 11 करोड़ लोगों के जनादेश के साथ हिंसा करने वाला बहादुर होता है।

जय हो!

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 22, 2019


 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को नीतीश ने मॉब लिचिंग करने वालों को कायर बताते हुए कहा था कि ऐसे लोग भीड़ में शमिल होकर अपनी कुंठा मिटाने के लिए हिंसा करने पर उतारू हो जाते हैं। 

वैसे, तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते। तेजस्वी आए दिन नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर सियासी हमला करते रहते हैं। 

तेजस्वी ने सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा , "बिहार की असंवेदनशील नीतीश सरकार पूरी तरह से निरंकुशता की ओर बढ़ चली है। किसानों को चौतरफा मार दी जा रही है। खाद उपलब्ध नहीं है। जो है उसमें खाद की काला बाजारी हो रही है। धान की खरीद अभी तक नहीं की गई है। मोदी जी और नीतीश जी केवल झूठ के सहारे अपनी नाकामी छुपा रहे हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News