एमपीएचडब्ल्यू एसोसिएशन की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी

बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। ;

Update: 2018-08-29 17:48 GMT

चंडीगढ़ । बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। 

बुधवार को नियमित टीकाकरण, जच्चा बच्चा सेवाएं, टीबी, मलेरिया, एंटी लार्वा, जन्म म्रत्यु सेवाएं बंद रहीं। राज्य प्रधान ओमपति कादयान ने कहा कि सरकार उनकी मांगों का संज्ञान नहीं ले रही है, जिसके रोष स्वरूप कल, वीरवार को जिला स्तर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंकेंगे। 

राज्य महासचिव हरिनिवास व संगठन के प्रेस सचिव संदीप कुंडू ने कहा कि समकक्ष योग्यता के आधार पर एमपीएचडब्ल्यू कैडर को 4200 ग्रेड पे देते हुए सांतवे वेतन आयोग के लेवल छह में रखा जाए। एमपीएचडब्ल्यू कैडर को टेक्निकल घोषित किया जाए। आरसीएच में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू को दो वर्ष की सेवाकाल पर नियमित किया जाए। इसके अलावा वर्दी भत्ता दिया जाए व एफटीए बढ़ाया जाए।

Tags:    

Similar News