श्रमिकों की मांग को लेकर दिया धरना

पी.एस.डी. जन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत गार्बेज कलेक्शन करने वाले मजदूरो के निर्धारित वेतन में कम वेतन मिलने का आरोप लगाते हुए मजदूरो में जबरदस्त आक्रोश देखा गया;

Update: 2020-11-01 07:18 GMT

भिलाईनगर। पी.एस.डी. जन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत गार्बेज कलेक्शन करने वाले मजदूरो के निर्धारित वेतन में कम वेतन मिलने का आरोप लगाते हुए मजदूरो में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। मजदूरों एक जुट होकर सेक्टर 5 में एकत्रित होकर वेतन के रुप में कम मिली राशि को वापस मांगने व ठेकेदार द्वारा काम से बैठाए जाने व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की गई। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियो सेक्टर-5 पहुंच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग व श्रमिको की समस्याओं का निराकरण की बात कही।

सीटू के पदाधिकारी श्रमिको की शिकायत पर ठेकदार की तरफ  से मनोज को प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित हुए किन्तु मजदूरों की बात सुनकर मनोज वहां से बिना कोई आश्वासन दिये चले गये। सीटू के पदाघिकारियों ने आरोप लगया कि अगस्त माह से कार्यरत गार्बेज कलेक्शन में कार्य करने वाले लगभग 190 श्रमिको के खाते में 3 माह के दौरान वेतन के नाम पर किसी के खाते में 3 हजार या किसी के खाते में 4 हजार रुपये भुगतान डाला गया था जिसकी शिकायत मजदूरो द्वारा ठेका यूनियन सीटू से लगातार की जा रही थी।

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने पी एस डी विभाग के ऑपरेटिंग अथॉरिटी से 17 अकटुबर को लिखित में की थी। 21 अकटुबर को न्याय यात्रा में गार्बेज कलेक्शन के मजदूरो ने स्वयं तमाम समस्या शिकायत से की। इसके पश्चात ठेकदार द्वारा सभी श्रमिको के खाते में डाला गया। सीटू ने आरोप लगाया कि बाद दबाव बनाया जा रहा था पैसा वापस किया जाये। इस दौरान सीटू के महसचिव योगेश सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश चोपड़ा सहित अनेक श्रमिक मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News