शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी : सिद्दारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आज चेतावनी दी कि जो लोग घर्म तथा जाति के नाम पर टीपू सुल्तान की जयंती के दौैरान शांति भंग करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी;

Update: 2017-10-25 00:28 GMT

बंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आज चेतावनी दी कि जो लोग घर्म तथा जाति के नाम पर टीपू सुल्तान की जयंती के दौैरान शांति भंग करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि जब वह राज्य में सत्ता में थी तो उसने टीपू जयंती का समर्थन किया था।भाजपा अनावश्यक इस मुद्दे को तूल दे रही है तथा राज्य में समस्या उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “ भाजपा दोहरा मापदंड अपना रही है।

जब वह सत्ता में थी तो उसके वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर, पूर्व उप मुख्यमंत्री आर अशोक तथा अन्य नेता टीपू सुल्तान की जयंती समारोह में शामिल हुए थे, लेकिन अब वह इसका विरोध कर रही है क्योंकि कांग्रेस इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

” उन्होंने कहा कि राज्य में अगले वर्ष विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसलिए भाजपा इस मुद्दे को तूल दे रही है।

Full View

Tags:    

Similar News