भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले के आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई: विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले को लेकर कहा है कि इस मामले के आरोपियों पर सरकार द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-08 10:27 GMT
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले को लेकर कहा है कि इस मामले के आरोपियों पर सरकार द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
श्री विजयवर्गीय कल रात्रि यहां पुष्पांजलि अस्पताल पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ता देवेन्द्र ठाकुर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा झोपड़ी प्रकोष्ठ भोपाल के जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र ठाकुर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतते ही मध्य विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है। यह नाकाबिले बर्दाश्त है। सरकार कठोर कार्रवाई करेगी।