पंजाब में अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना को लेकर तनाव

पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा में बाबा साहेब बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर देर रात दो समूहों के बीच हुए झड़प के बाद शनिवार को तनाव पसरा रहा।;

Update: 2018-04-14 13:03 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा में बाबा साहेब बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर देर रात दो समूहों के बीच हुए झड़प के बाद शनिवार को तनाव पसरा रहा। यह तनाव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर उस समय उभरा, जब एक समूह ने बाल्मीकि चौक क्रॉसिंग पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की, जिसका दूसरे समूह के लोगों ने इसका विरोध किया। 

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ से लगभग 130 किलोमीटर दूर फगवाड़ा में दलितों ने कथित तौर पर शिवसेना नेता राजेश पलटा की पिटाई कर दी। इस झड़प के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को यहां तैनात किया गया।

Tags:    

Similar News