व्यस्ततम मार्गों पर आवारा मवेशियों का डेरा, राहगीरों को हो रही आवागमन में परेशानी

नगर में इन दिनों सडक़ पर मवेशियों का डेरा लगा हुआ है। बस स्टैंड से लेकर रायपुर रोड, गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग, महासमुंद मार्ग एवं राजीवलोचन मार्ग पर मवेशी रोड में आकर बैठ जाते हैं;

Update: 2021-06-15 09:24 GMT

राजिम। नगर में इन दिनों सडक़ पर मवेशियों का डेरा लगा हुआ है। बस स्टैंड से लेकर रायपुर रोड, गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग, महासमुंद मार्ग एवं राजीवलोचन मार्ग पर मवेशी रोड में आकर बैठ जाते हैं, जिसके कारण आवागमन में दिक्कत होती है। शहर के व्यस्ततम मार्गों में आवारा मवेशियों की आवाजाही से राहगीरों को आने जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता। आवारा मवेशियों के कारण सडक़ हादसे का भय भी बना रहता है।

उल्लेखनीय है कि शहर में अभी तक काऊ केचर योजना नहीं पहुंची है। गौठान का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News