सड़क पर अजनबी कर रहे व्यापार
शहर की सड़कों पर अजनबी व्यापार कर रहे;
धमतरी। शहर की सड़कों पर अजनबी व्यापार कर रहे।छोटी छोटी दुकाने चलाने वाले कौन है ये पुलिस भी नही जानती।जिन्हें चेक किया गया।दरअसल यह कार्यवाही पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिये कर रही है।
पुलिस का मानना है कि शातिर गिरोह के सदस्य शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में आकर रुकते है।छोटी छोटी दुकान या फेरी लगाकर रेकी की जाती है।फिर वारदातों को अंजाम दिया जाता है। चूंकि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूर्व में वारदाते हुई है।जिसमे बाहरी लोगों का हाथ नजर आया है। तो पुलिस इस लिहाज से अजनबी लोगो की पहचान कर रही है।
रजिस्टर में सड़क के साथ छोटी गुमटी व फेरी लगाकर व्यवसाय करने वालो के नाम दर्ज किये जा रहे है।कुछ डेरा लगाकर भी यही रुक जाते है। जिनकी जानकारी पुलिस नगर निगम न ही ग्राम पंचायतों को होती है।
बाद में जब अपराध हो जाते है।तब फिर उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है।इस कार्यवाही में कोतवाली समेत अर्जुनी पुलिस की टीम लगी हुई है।अब तक के करीब डेढ़ सौ अजनबी लोगो के नाम पते दर्ज किये जा चुके है। कोतवाली थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि अजनबी लोगो की पहचान के लिये कार्यवाही की जा रही है।