बीएचयू परिसर में हालात तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात

बीएचयू में छेड़खानी के खिलाफ छात्राओं के धरना-प्रदर्शन के दौरान कल रात जमकर हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें कई आंदोलनकारी एवं पुलिसकर्मी घायल हो गए;

Update: 2017-09-24 11:28 GMT

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छेड़खानी के खिलाफ छात्राओं के धरना-प्रदर्शन के दौरान कल रात जमकर हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें कई आंदोलनकारी एवं पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बीएचयू परिसर में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।

विश्वविद्यालय परिसर में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएचयू के मुख्य द्वार पर छेड़खानी के विरोध में पिछले दो दिनों से धरने पर बैठीं छात्राएं रात अचानक उग्र हो गईं। उग्र भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे हालात बेकाबू होने लगे। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया और बीएचयू परिसर में कई जगह तोड़फोड़ की गई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

इस घटना में कई छात्र-छात्राएं एवं पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है। उधर, छात्र-छात्राओं ने बताया कि 18 से अधिक आंदोलनकारी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में हालत काबू में हैं, लेकिन ऐहतियातन पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों का तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुये है। 
 

Tags:    

Similar News