भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बाद पुंछ सीमा पर तनाव

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की कार्रवाई के बाद जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर भारी गाेलाबारी की;

Update: 2019-02-26 13:13 GMT

जम्मू। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आज तड़के भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की कार्रवाई के बाद जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर भारी गाेलाबारी की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिनी किसी उकसावे के गोलाबारी की तथा छोटे हथियारों एवं मोर्टारों का इस्तेमाल किया।

भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया है और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि तड़के विमानों की जोरदार गर्जना सुनाई दी और उसके बाद बमबारी की गई।

इस बीच प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पुंछ सेक्टर में बालाकोट सेक्टर के पास रह रहे लोगों को कुछ ही दिन पहले सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। पुंछ में रह रहे लोगों का कहना है कि तड़के विमानों की जोरदार गर्जना सुनाई दी और उन्होंने यही सोचा था कि शायद यह नियमित अभ्यास होगा।

इस बीच जम्मू, उधमपुर और राजौरी में वायु सेना के ठिकानों को सतर्क कर दिया गया है और सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News