आंध्र प्रदेश में अंबेडकर की प्रतिमा की तोड़ने से तनाव
आंध्र प्रदेश के कोनासीमा क्षेत्र में मुम्मिदिवाराम मंडल के केसानकुरु गांव में कल रात कुछ शरारती तत्वाें ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-24 00:42 GMT
काकीनाड़ा। आंध्र प्रदेश के कोनासीमा क्षेत्र में मुम्मिदिवाराम मंडल के केसानकुरु गांव में कल रात कुछ शरारती तत्वाें ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी , जिसके बाद आज गांव में तनाव उत्पन्न हो गया।
विवाद उस समय बढ़ गया जब दलित संगठन अारोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे और उस दौरान पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए दो युवा दलितों को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सवर्ण वर्ग के लोग यातायात की समस्या का बहाना बनाकर प्रतिमा काे गांव के बाहरी क्षेत्र में ले जाना चाहते थे और इस दौरान प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गयी। दोनों समूहों के आपस में झड़प होने से पहले पुलिस मौके पर पहुंच गयी और कुछ लोगों को एहतियातन हिरासत में लेकर हालात नियंत्रण में किया।