आंधी तूफान-वर्षा ने मचाई तबाही, मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत

राजस्थान में अलवर के ओधोगिकी नगरी भिवाडी क्षेत्र में आज शाम आये आंधी तेज तूफान से भारी नुकसान हुआ है;

Update: 2020-05-30 00:48 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर के ओधोगिकी नगरी भिवाडी क्षेत्र में आज शाम आये आंधी तेज तूफान से भारी नुकसान हुआ है तथा एक मकान ढहने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मोत हो गयी।

जिले के टपूकड़ा में एक पक्के मकान में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तूफान के वक्त मृतक अपने ही मकान में बैठा हुआ था तभी बड़ी आफत बने तूफान से मकान की छत उस व्यक्ति पर गिर गई । उस व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही इस तूफान से इलाके में काफी पेड और लोगो की टिन शेड भी उड़ गए। तूफान के बाद आई तेज बारिश में मोटे आकर के ओले भी गिरे है।

Full View

Tags:    

Similar News