उत्तर प्रदेश में सीएए को लेकर आज भी पत्थरबाजी ,हंगामा

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को भी कई जगह जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुये और पुलिस पर पथराव किया गया ।;

Update: 2019-12-20 15:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को भी कई जगह जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुये और पुलिस पर पथराव किया गया ।

गोरखपुर,अमरोहा,फिरोजाबाद,मुजप्फरनगर ,हापुड़ और कानपुर में जुमे की नमाज के बाद लाेग सड़कों पर आ गये और पुलिस बल पर पथराव किया । फिरोजाबाद में उपद्रवियों ने आगजनी की और पुलिस पर पथराव किया । अपने बचाव में पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी । लाठीचार्ज में कुछ लोग घायल हो गये जबकि पथराव में कुछ पुलिस वाले भी जख्मी हुये हैं ।

राज्य सरकार ने पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है ताकि कोई अफवाह नहीं फैले । इस बीच राजधानी में गुरूवार को हुई हिंसा के सिलसिले में दो सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 300 लोग नजरबंद किये गये हैं । गिरफ्तार लोगों में कुछ बांग्लादेशी भी हैं । पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो वो हिंदी में नहीं बल्कि बांगला में जवाब दे रहे थे । ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उनके फोन जब्त कर लिये गये हैं ।

 

Full View

Tags:    

Similar News