दीया जलाने पर किया पथराव
राजस्थान में अजमेर के नसीराबाद छावनी क्षेत्र में कल रात प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीपक जला रहे एक परिवार पर पड़ोसियों ने पथराव कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-06 13:17 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के नसीराबाद छावनी क्षेत्र में कल रात प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीपक जला रहे एक परिवार पर पड़ोसियों ने पथराव कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घोसी मोहल्ला निवासी नाथूलाल यादव ने नसीराबाद थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उनका परिवार छत पर दीए जलाकर मंत्रोच्चार कर रहा था तभी पड़ोस के घरों से युवकों एवं महिलाओं ने उन पर पथराव कर दिया, जिससे उसके परिवार के सदस्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी युवक भाग निकले। पुलिस पथराव करने वाले युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।