घर खाली कराने जमीन दलाल फेंक रहे घरों पर पत्थर

शहर में जमीन दलालों के हौसले बुलंद होने के कई मामले सामने आ चुके हैं..

Update: 2017-06-21 17:38 GMT

गंगापुरवासी पहुंचे कलेक्टोरेट, बरसों से हैं जमीन पर काबिज  
अम्बिकापुर। शहर में जमीन दलालों के हौसले बुलंद होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जमीन के खेल में दलाल कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। ताजा मामला सामने आया है गंगापुर मुक्तिधामपारा का। यहां नजूल की जमीन को अपना बताकर उसकी बिक्री करने का खेल जमीन दलाल खेल रहे हैं। यहीं नहीं नजूल की जमीन में वर्षों से काबिज लोगों को दबंगई से हटाने का काम भी किया जा रहा है। गंगापुर की महिलाएं आज इस शिकायत को लेकर कलेक्टोरेट पहुंची थी। उनका कहना था कि जमीन खाली नहीं करने पर जमीन दलाल धमकी के साथ-साथ घरों पर पत्थर फेंक रहे हैं। दो दिन पहले एक बच्चे को भी चोट आई थी। महिलाओं ने कलेक्टर से इस समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की है। 

सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि गंगापुर मुक्तिधाम में 50 से 60 घर नजूल की जमीन पर बरसों से काबित होकर रह रहे हैं। वर्तमान में आलम यह है कि अब इन जमीनों के रोज नए मालिक सामने आकर खड़े हो जा रहे हैँ। यही नहीं इन मालिकों द्वारा यह धमकी दी जा रही है कि जमीन हमारी है इसे खाली करो। ऐसा नहीं करने पर घरो में पत्थर फेंकने का काम उन लोगों द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि हम लोगों द्वारा प्रतिदिन घर से निकलकर रोजगार के लिये बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में घर में बच्चे अकेले रहते हैं। कथित दलालों द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है। 

ऐसे में परिवार पर जान का खतरा भी बना हुआ है। महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से कुछ दलालों के नाम भी उजागर किये हैं, जिनमें मठपारा, परसापाली के कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं।  महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप  दलालों के कहर से मुक्ति दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनीता, सुमेती टोप्पो, लीलावती देवी, हेमलता सिंह, फूलमनी, संतोषी, कलेश्वरी, घुरनी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News