शेयर बाजार में मजबूती जारी रहने की उम्मीद

देश में आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में करीब छह फीसदी की मजबूती रही तथा आने वाले सप्ताह में भी तेजी का क्रम जारी रहने की उम्मीद है।;

Update: 2020-06-07 11:54 GMT

मुंबई। देश में आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में करीब छह फीसदी की मजबूती रही तथा आने वाले सप्ताह में भी तेजी का क्रम जारी रहने की उम्मीद है।

सरकार ने 01 जून से लॉकडाउन के बीच लगभग सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दे दी है। इससे लगातार दूसरे सप्ताह शेयर बाजारों ने ऊँची उड़ान भरी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,863.14 अंक यानी 5.75 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 34,287.24 अंक पर बंद हुआ जो 11 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.86 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त में 10,142.15 अंक पर पहुँच गया।

कारोबारियों ने बताया कि आर्थिक गतिविधियाँ शुरू होने से अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में विश्वास दुबारा बहाल हुआ है। इसका असर आने वाले सप्ताह में भी जारी रहेगा। दूसरे देश भी धीरे-धीरे प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं। इस कारण विदेशों से भी लगातार सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।

आगामी सप्ताह शुक्रवार को मई की खुदरा महँगाई और अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन के आँकड़े जारी होने हैं। इन पर भी निवेशकों की नजर होगी। इनके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल के वित्तीय परिणाम भी जारी होंगे।

पिछले सप्ताह मजबूत निवेश धारणा के बीच गुरुवार को छोड़कर शेष कारोबारी दिवस बाजार में तेजी रही। खासकर मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास दिग्गज कंपनियों की तुलना में ज्यादा रहा। सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप छह प्रतिशत चढ़कर 12,554.16 अंक पर और स्मॉलकैप 8.84 प्रतिशत की तेजी में 11,855.17 अंक पर पहुँच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर 22.54 फीसदी उछलकर 2,392.90 रुपये पर पहुँच गया। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की अन्य कंपनियों में भी अच्छी तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 17.16 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक का 9.47, एचडीएफसी बैंक का 8.78, आईसीआईसीआई बैंक का 7.57, इंडसइंड बैंक का 7.44, एचडीएफसी का 6.45 और एक्सिस बैंक का 5.81 प्रतिशत चढ़ा।

वाहन निर्माता कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 10.99 प्रतिशत और मारुति सुजुकी तथा बजाज ऑटो दोनों के 2.41 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में रहे। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प का शेयर एक प्रतिशत टूट गया।

आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों में भी तेजी रही। सप्ताह के दौरान टेक महिंद्रा में 9.34 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 4.63 फीसदी, टीसीएस में 3.88 फीसदी और इंफोसिस में 1.79 फीसदी की मजबूती देखी गयी।

अन्य कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर 14.96 प्रतिशत, टाइटन का 11.28, पावरग्रिड का 8.85, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 7.88, भारती एयरटेल का 5.88, ओएनजीसी का 4.51, सनफार्मा का 3.93, एलएंडटी का 2.47,

हिंदुस्तान यूनिलिवर का 1.47, आईटीसी का 1.27 और एनटीपीसी का 0.26 प्रतिशत की तेजी में रहा।

एशियन पेंट्स ने सर्वाधिक 2.73 प्रतिशत का नुकसान उठाया। नेस्ले इंडिया के शेयर में 2.49 प्रतिशत और अल्ट्राटेक में 0.78 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट देखी गयी।

Full View

Tags:    

Similar News