शेयर बाजार :सेंसेक्स में 378 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई

Update: 2019-01-03 17:46 GMT

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंकों की गिरावट के साथ 35,513.71 पर और निफ्टी 120.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.98 अंकों की तेजी के साथ 35,934.50 पर खुला और 377.81 अंकों या 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 35,513.71 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,999.66 के ऊपरी और 35,475.57 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 156.22 अंकों की गिरावट के साथ 15,075.93 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 85.52 अंकों की गिरावट के साथ 14,572.68 पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की तेजी के साथ 10,796.80 पर खुला और 120.25 अंकों या 1.11 फीसदी गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,814.05 के ऊपरी और 10,661.25 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें दूरसंचार (0.57 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.07 फीसदी) शामिल रहे। 

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (2.35 फीसदी), तेल और गैस (1.75 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.66 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.63 फीसदी) और ऊर्जा (1.52 फीसदी)।
 

Tags:    

Similar News