दो नाबालिक किशोरियों के अपहरण से से हड़कंप
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर व जेवर बांगर स्थित आर एंड आर कलौनी से दो नाबालिक किशोरियों के अपरहरण से हडकम्प मच गया;
जेवर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर व जेवर बांगर स्थित आर एंड आर कलौनी से दो नाबालिक किशोरियों के अपरहरण से हडकम्प मच गया। पीडित स्वजनो ंने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुये कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।
कस्बा जहांगीरपुर के एक मौहल्ला निवासी किशोरी सोमवार को जंगल में फसल की कटाई करने जा रही थी। पीडित स्वजनों का आरोप है कि रास्ते में एक कार में सवार एक नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति उसका अपहरण कर फरार हो गये।
जेवर बांगर स्थित आर एंड आर कलौनी स्थित एक गांव की रहने वाली किशोरी बीते शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। दोनों मामलों में पीडित स्वजनों ने कोतवाल पुलिस से शिकायत कर अज्ञात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है।
पुलिस ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।